ATM मशीन में कार्ड फंसने के बाद हो गई 48 हजार की अवैध निकासी

Digital News
1 Min Read

Illegal withdrawal in the ATM machine: हजारीबाग जिले के इचाक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM Machine  में ATM कार्ड फंसने पर 48 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई। इस संबंध में नगवां मुखिया विनय कुमार मेहता ने इचाक थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया हैं।

दर्ज आवेदन के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे मुखिया का बेटे शेखर कुमार इचाक मोड़ स्थित बैंक आफ इंडिया में एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा था। जहां एटीएम से 40 हजार की निकासी तो हो गई लेकिन कार्ड मशीन के अंदर ही फंस गया।

जिसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर कई किस्तों में पैसे निकालने का मैसेज आना शुरू हो गया।

कुल मिलाकर उनके खाते से 48 हजार 24 रुपए की अवैध निकासी की गई हैं। भुक्तभोगी ने पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसा रिकवर करने की मांग की हैं।

Share This Article