Chief Secretary rank officer: झारखंड के बड़े IAS अधिकारियों के लिए खास फैसिलिटी। अब यहां मुख्य सचिव रैंक के अफसर लेटेस्ट मॉडल के Skoda की सवारी करेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस रैंक के अफसरों को Skoda Octavia और Skoda Supra कार मिलेगी।
वित्त विभाग ने जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के अफसरों को नये मॉडल के वाहन उपलब्ध कराने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। सभी वाहन बाह्य स्रोत से लिए जाएंगे।
इन गाड़ियों के लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर रखी गई है। 25 अक्तूबर को शाम चार बजे टेंडर खुलेगा। प्रधान सचिव रैंक से लेकर सचिव रैंक तक के अफसर Toyota Innova Crysta, Hyundai Verna, Honda City और Volkswagen Virtus की फैसिलिटी पाएंगे।
DC, DDC और DFO (भारतीय वन सेवा) के अफसरों को Mahindra Scorpio और Tata Safari उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित परियोजना निदेशक, अपर जिला दंडाधिकारी, SDO, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और DSP को Mahindra Bolero दी जाएगी।
हुंडई वरना से चलेंगे प्रधान जिला न्यायाधीश को मिलेगी
प्रधान जिला न्यायाधीश, ज्यूडिशियल अकादमी के डायरेक्टर और कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को Hyundai Verna, Honda City और Maruti Ciaz दी जाएगी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सेक्रेटरी को Dezire, Hyundai Oraऔर Honda Amaze उपलब्ध कराई जाएगी।