सोशल मीडिया पर CM हेमंत ने BJP पर जमकर कसा तंज, कहा- झूठ का जुमला…

News Update
2 Min Read

CM Hemant On BJP: शनिवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने पहले चरण का घोषणा पत्र जारी कर कई वादे किए थे।

रविवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री Hemant Soren ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जमकर तंज कसा। लिखा है कि झूठ का जुमला फेंकना और बहनों के बीच भेद करना बंद करें।

ओडिशा में दे रहे हैं ₹803

BJP की गोगो दीदी योजना पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि कितनी हास्यास्पद बात है कि झारखंड में 2100 देने की बात करने वाले पांच सालों के लिए ओडिशा में सिर्फ 830 रुपये महीना दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में 1000 रुपये दिए जा रहे थे। अब शर्तों सहित 1250 रुपये किया गया है।

फिर लिखा कि केंद्र अपने तरफ से मंईयां सम्मान में आज ही 1100 रुपये जोड़े और आजीवन पैसे देने का लिखित संकल्प ले वरना कुछ दिन बाद कोर्ट का सहारा ले यह बंद करने की चालबाजी होगी।

1.36 लाख करोड़ पीएम वापस करना शुरू करें

CM ने फिर याद दिलाते हुए लिखा है कि मैं प्रधानमंत्री Narendra Modi से मांग करता हूं कि हमारे राज्यवासियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ वापस करना शुरू करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब तो Supreme Court से आदेश भी आ गया है। हम इस माह की किस्त 2500 रुपये भेजना शुरू कर देंगे, वह भी बिना किसी शर्त 18 से 50 वर्ष की हर झारखंडी बहन को। यह भी लिखा है कि देश के हर राज्य की हर बहन को एक समान 2500 रुपये भेजने की योजना जल्द से जल्द PM लागू करें।

Share This Article