Remedies related to betel leaf in Navratri: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना और पूजा अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में कई उपाय अचूक माने जाते हैं।
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इन उपायों को आजमाता है उसे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। अधिकतर देवी देवताओं की पूजा के दौरान हम पान पत्ते का इस्तेमाल जरूर करते हैं। पान पत्ते से जुड़े ही कुछ ऐसे उपाय है जिन्हें शारदीय नवरात्र में करने से आपके भाग्य खुल जाएंगे।
आर्थिक समस्या से राहत पाने का उपाय
शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति नवरात्रि में पान के पत्ते पर 11 गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करता है तो उसकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही नवरात्रि में मंगलवार के दिन पान के पत्ते में 11 लौंग लपेटकर हनुमान मंदिर में उन पान के पत्तों को चढ़ाने से भी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
जीवन में सफलता पाने के उपाय
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो पान के पत्ते से जुड़े ये उपाय जरूर आजमाएं। मान्यता है कि नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा को अर्पित करने से व्यक्ति सफल होता है। पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर शाम को देवी के चरणों में अर्पित करें। फिर सोते समय पान के पत्ते को अपने पास रखें। ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते पर ह्रीं लिखकर देवी के चरणों में अर्पित करें। फिर नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को सभी पान के पत्तों को अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।
नौकरी पाने के उपाय
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी में कोई परेशानी आ रही है तो ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं। नवरात्रि के दौरान हर रोज शाम को देवी को एक पान का पत्ता अर्पित करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है।
सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन से नाखुश हैं तो नवरात्रि के दौरान मंगलवार या शनिवार को पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां वापस आएगी।
Disclaimer : यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि News Aroma किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।