Jio लाया अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में Wi-Fi और OTT बेनिफिट्स ….

News Update
4 Min Read

Jio Diwali Offer: टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर लेकर आई है। इस Diwali Dhamaka Offer का फायदा आप JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए उठा सकते हैं।

बताते चलें कंपनी ने इससे पहले सितंबर में अपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा Jio AirFiber के लिए रिलायंस डिजिटल दिवाली धमाका ऑफर पेश किया था।

इस शानदार ऑफर के साथ बंपर डिस्काउंट और OTT बेनिफिट्स उन ग्राहकों को मिलेंगे, जो नया JioFiber Postpaid कनेक्शन लेना चाहते हैं।

Jio लाया अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में Wi-Fi और OTT बेनिफिट्स .... - Jio brings big Diwali offer for its customers, cheap Wi-Fi and OTT benefits....

जानिए क्या है ऑफर

नया JioFiber Postpaid कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को वैसे तो 6 महीने या 12 महीने के प्लान्स लेने का विकल्प मिलता था लेकिन नए Diwali Dhamaka Offer के साथ वे 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज कर पाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यानी कि उनके लिए WiFi लगवाना और भी सस्ता हो जाएगा और खास OTT बेनिफिट्स तो मिलेंगे ही। सब्सक्राइबर्स 100Mbps या 30Mbps इंटरनेट स्पीड वाले प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं।

2,222 रूपए वाला शानदार प्लान

ऑफर के साथ तीन महीने के लिए JioFiber Postpaid प्लान 2,222 रुपये खर्च करने पर मिलेगा। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डाटा 30Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ दिया जाएगा। साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग (Free Voice Calling) और 800 TV चैनल्स का ऐक्सेस को मिलेगा ही।

इसके अलावा जियो इस प्लान के साथ Free में 101 रुपये वैल्यू वाला 100GB एक्सट्रा डाटा 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है।

वहीं OTT सब्सक्रिप्शंस की बात करें तो इससे रीचार्ज करने पर Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win (via JioTV+) का कंटेंट देखा जा सकेगा।

Jio लाया अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में Wi-Fi और OTT बेनिफिट्स .... - Jio brings big Diwali offer for its customers, cheap Wi-Fi and OTT benefits....

3,333 रुपये वाला शानदार प्लान

अगर आपको 100Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए तो दो पोस्टपेड प्लान्स को नए Offer का हिस्सा बनाया गया है और ये दोनों ही तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

पहले प्लान की कीमत 3,333 रुपये है और यह अनलिमिटेड डाटा 100Mbps स्पीड के साथ देता है। इसमें भी 800 TV चैनल्स का Access मिलता है। प्लान के साथ 90 दिनों की Validity के साथ 150 रुपये कीमत का प्लान 150GB डाटा फ्री में देता है।

OTT बेनिफिट्स का जिक्र करें तो 3,333 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win (via JioTV+) सभी का कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा।

Jio लाया अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में Wi-Fi और OTT बेनिफिट्स .... - Jio brings big Diwali offer for its customers, cheap Wi-Fi and OTT benefits....

4,444 रुपये वाला किफायती प्लान

दूसरा विकल्प 4,444 रुपये वाले प्लान का है, जिसके साथ अनलिमिटेड डाटा 100Mbps स्पीड के साथ मिलता है और 800 TV चैनल्स का Access दिया जा रहा है।

इससे रीचार्ज करने पर 199 रुपये कीमत का 200GB एक्सट्रा डाटा 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है। यह प्लान भी पिछले रीचार्ज जैसे ही OTT बेनिफिट्स देता है लेकिन इसके साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन और दो साल के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन एक्सट्रा मिल जाता है।

Share This Article