हजारीबाग : रात के अंधेरे में अवैध ढिबरा लदा पिकअप वैन जब्त

News Update
1 Min Read

Illegal dump loaded Pickup van seized: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ढोडीया जंगल से वन विभाग सेंचुरी ने अवैध ढिबरा लदे एक पिकअप वैन (Illegal dump loaded Pickup) जब्त किया।

इस संबंध में वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की रोजाना रात के अंधेरे में अवैध रूप से ढिबरा निकाल कर बाहर भेजा जाता है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

इसके बाद उक्त सूचना के आधार पर वन विभाग के वनपाल Ayub Ansari ने अभियान चलाया और अंधेरे में एक पिकअप देखा।

इसके बाद जब वनकर्मी (Forest worker) ने पिकअप ड्राइवर को रुकने के लिए कहा तो वह जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद वन कर्मियों ने अवैध ढिबरा लदे पिकअप वैन को जब्त किया। इस संबंध में वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article