Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती (Vote Counting) शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में Congress 46 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है।
वहीं BJP अब तक 18 सीटों पर ही आगे है।
हालांकि अभी ये बेहद ही शुरूआती रुझान है संभावना है कि जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी आंकड़ों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि राज्य की गढ़ी सांपला किलोई, लाडवा और जुलाना जैसी सीटों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।
बताते चलें किलोई से पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा मैदान में हैं, जो सीएम पद के दावेदार भी माने जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से उतरे हैं।
वहीं जुलाना से ओलंपियन पहलवान Vinesh Phogat हैं। यही नहीं भाजपा के दिग्गज नेता और 8 बार के विधायक अनिल विज की सीट अंबाला कैंट पर भी सबकी निगाहें बनी हुई हैं।