Multi-specialty hospital in Smart City: CM हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची की स्मार्टसिटी में 300 बेड का अपोलो द्वारा बनाए जाने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही इस्लाम नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 291 आवासों का उद्घाटन और लाभुकों को चाबी प्रदान की गई।
लगातार काम कर रही सरकार
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा।
यहां सस्ती दर पर इलाज की सुविधा होगी, जिसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा। यह हॉस्पिटल अब तक बन जाना चाहिए था, मगर न जाने डबल इंजन की सरकार क्या कर रही थी।
गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
मौके पर अपोलो ग्रुप की एक्सक्युटिव वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीता रेड्डी ने कहा कि यह हॉस्पिटल यूएसए टेक्नोलॉजी आधारित होगी, जिसमें 24 घंटे विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा होगी।
करीब 2.75 एकड़ में यह हॉस्पिटल होगा, जिसमें 300 से अधिक बेड होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह हॉस्पिटल कारगर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
28.78 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत इस्लाम नगर में बने 291 आवासों का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर किया गया।
सभी आवास वन बीएचके का है। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सांकेतिक रूप से आवास आवंटन की चाबी सात लाभुकों को प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों को बधाई दी।
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार का अंतिम दिन भी राज्य की जनता के लिए समर्पित होगा। हमारी सरकार जिस तरह से केंद्र सरकार की ज्यादती का शिकार हुई है, उससे हम और मजबूत हुए हैं और आने वाले समय मे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी वह और मजबूत होगा।