Raid at the house of LJP (R) district president in Bihar: सोमवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या पांच में युवा लोजपा (R) के जिला उपाध्यक्ष के घर में छापेमारी कर पांच किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
साथ ही एक मापी करने वाला कंप्यूटर युक्त तराजू भी मिला है। यह कार्रवाई SSB 56 वीं बटालियन के घूरना एसएसबी BOP कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर व घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने की है।
कार्रवाई का स्थल भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है।ज्ञपुलिस व एसएसबी जवानों ने करीब दो घंटे तक उसके सभी कमरों की तलाशी ली फिर बाद में डॉग स्क्वाड के सहयोग से भी घरों की तलाशी ली।
इस कार्रवाई के दौरान युवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान की मां पार्वती देवी व उसके एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
की जा रही आगे की कार्रवाई
छापेमारी करने पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव व घूरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घूरना से वाहन से पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंचे, जहां गांजा तस्कर युवा लोजपा (R) के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान पिता परमेश्वर पासवान ने कार से गांजा निकालकर अपनी मां को देकर घर के पीछे सुरसर नदी होते हुए भाग गया। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।