JSSC CGL exam: JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की शिकायत पर जांच के लिए साक्ष्य उपस्थित करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर को एक अभ्यर्थी प्रकाश कुमार उपस्थित हुआ।
उसने 8 पृष्ठ का प्रतिवेदन आयोग में प्रस्तुत किया। उसमें उन तीन मोबाइल नंबर का उल्लेख है, जिसका मूल फोटो या वीडियो बनाया गया है। लेकिन, उन मोबाइल और मोबाइल धारकों को आयोग के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि फोटो और वीडियो की सत्यता और प्रमाणिकता संबंधी शपथ पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रकाश कुमार ने अलग से एक पेन ड्राइव उपलब्ध कराया है। इसमें एक पन्ना का वीडियो है और पन्ने में कुछ शब्द अंकित हैं, मगर इसमें कोई खास साक्ष्य नहीं हैं।
JSSC के सचिव ने दी जानकारी
इस विषय में जेएसएससी सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि आयोग ने 5 अक्टूबर को कुणाल प्रताप सिंह, आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार, प्रेमलाल ठाकुर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने और अपना पक्ष तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने को अंतिम अवसर दिया था लेकिन केवल प्रकाश कुमार उपस्थित हुए।
बता दें कि इस मामले में राजभवन ने मुख्यमंत्री और जेएसएससी को जांच करने को कहा था। तत्पश्चात आयोग ने जेएसएससी सचिव की अगुआई में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी, जो मामले की जांच कर रही है। अब रिपोर्ट राज भवन को सौंप जाएगी।