Encounter between the squad of TSPC’s: चतरा जिले के सदर और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गनियोतरी जंगल में बुधवार की शाम TSPC के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू के दस्ते और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
इसमें दो उग्रवादी मारे गए और एक घायल हुआ है। मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू के भी मारे जाने की चर्चा है। हालांकिआधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चतरा SP विकास पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी गनियोतरी जंगल में उग्रवादी मौजूद हैं। इसके बाद सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया।
टीम में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के अलावा सशस्त्रत्त् बल के जवान शामिल थे। इस बीच शाम चार बजे के आसपास जंगल में पुलिस को देखकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।
घंटों चली मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारा गया, वहीं एक घायल हो गया। अन्य उग्रवादी फरार हो गए। घायल उग्रवादी पुलिस के कब्जे में है। देर रात तक जवानों के साथ एसपी खुद जंगल में अभियान में शामिल थे।