…और इस प्रकार से अपराधियों ने युवक के खाते से कर ली ₹50000 की निकासी…

News Update
1 Min Read

Fraud Case In Ranchi: रांची में ठगी (Fraud) के लिए अपराधी तरह-तरह के उपाय लगाते हैं।

ताजा मामला मोरहबादी के सब्जी मंडी से सामने आया है कि मधुकम निवासी ICICI बैंक के कर्मी Pappu Kumar से एक अपराधी ने पहले मोबाइल व पर्स छीन लिया। पर्स में ATM कार्ड समेत अन्य कागजात थे।

लालपुर थाने में दर्ज कराया मामला

उसे पकड़ने के लिए पप्पू दौड़ा तो दूसरा अपराधी उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। उसके खाते से अपराधियों ने ₹50000 की निकासी भी कर डाली। पप्पू कुमार ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को मोरहाबादी सब्जी मंडी से वह घर लौट रहा था। इसी दौरान रात आठ बजे रोहित नाम का एक युवक उसके पास आया। बोला उसे लोन चाहिए और जानकारी ली।

इसके बाद आरोपी उससे मोबाइल व पर्स छीन कर भागने लगा। जब वह आरोपी के पीछे भागे तो दूसरा अपराधी उनका Scooty लेकर भाग निकला।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article