ONGC has bumper recruitment for apprenticeship post: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल आयल और नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अप्रेंटिसशिप के 2236 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट एनएपीएस पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in और NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/12वीं/ आइटीआइ/ डिप्लोमा/ B.Sc./ BE/ B.Tech/ BBA आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का रिजल्ट 15 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा।
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड Email id पर सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि शार्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
स्टाइपेंड
इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नौ हजार रुपये प्रतिमाह, तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं दो वर्षीय ITI वाले उम्मीदवारों को 8050 रुपये प्रतिमाह, ट्रेड अप्रेंटिस एक वर्षीय वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रतिमाह एवं ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं, 12वीं) वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।