BJP targeted CM Hemant: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र से 1 लाख 36 हजार करोड रुपए बकाया मांगने के मुद्दे पर भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को विकास के लिए पैसा देगी, फर्जी अकाउंट में डालने के लिए नहीं।
सरकार चलाने में भी विफल
अजय शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य में सरकार चलाने में विफल रहे हैं। उनके पास कोई भी ऐसी योजना नहीं है, जिसे उन्होंने पांच साल में शुरू किया हो। केवल हाल के महीनों में जल्दबाजी में लागू की गई योजनाओं के आधार पर वोट मांग रहे हैं।
जिस बकाया राशि की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं, वह दशकों पुरानी है। यह रॉयल्टी-टैक्स का मामला 1989 से इंडिया सीमेंट बनाम तमिलनाडु सरकार के केस से संबंधित है। कई मुद्दों की सुप्रीम कोर्ट से व्याख्या होनी बाकी है। लेकिन, मुख्यमंत्री जनता को गलत आंकड़ों से सिर्फ डरगला रहे हैं।
केंद्र के फंड का भारी दुरुपयोग
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने डीएमएफटी फंड का किस तरह उपयोग किया है। हेमंत सरकार ने इस फंड का भारी दुरुपयोग किया है। इसका उपयोग जनता के कल्याण के बजाय अधिकारियों और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुख-सुविधा के लिए किया गया है।