Durga puja immersion procession: पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस (Durga puja immersion procession) में एक युवक देसी कट्टा (Desi Katta) लेकर शामिल हुआ था।
हालांकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के पास से एक देसी कट्टा के साथ दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान Santu Kumar Mahato के रूप में हुई है। संतु नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ भितियाही का रहने वाला है।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपने कमर में देसी कट्टा (Desi Katta) रखे हुआ था। पुलिस को आशंका है कि युवक ने फायरिंग भी की होगी। पुलिस ने युवक से पूछताछ की है।
जिसके बाद कई जानकारी मिली है। उसके पास हथियार कहां से आया यह पता लगाया जा रहा है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। युवक के खिलाफ Arms Act समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया गया है।