Nia Sharma told the truth on not going to Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन का पहला वीकेंड का वार भी हो चुका है।
लेकिन अब भी बिग बॉस के घर में Nia Sharma की गैरमौजूदगी को लेकर उनके फैंस काफी निराश है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर निया शर्मा को इस बात के लिए खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
इसी बीच अब निया शर्मा ने खुलासा किया है कि वो इस सीजन में क्यों नहीं दिखीं और क्यों उनके बिग बॉस में आने की अफवाह फैलाई गई थी। साथ ही उन्होंने Colors Channel पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
जानिए आखिर क्या है मामला
निया ने कहा, “यह सब कलर्स चैनल की ओर से किया गया था। मुझे आखिरी समय में जानकारी दी गई कि मुझे ‘लाफ्टर शेफ्स’ के इंटीग्रेशन (Integration) के लिए आना है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह शो रद्द कर दिया गया। यह सब सिर्फ चर्चा पैदा करने के लिए था।
अगर वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। मैं उनके साथ दो शो करने वाली हूं और उनकी योजनाओं का सम्मान करती हूं। ‘बिग बॉस 18’ को लेकर काफी हाइप थी और मैंने भी इस स्थिति का आनंद लिया।”
फैंस दे रहे हैं खूब गालियां
निया ने यह भी खुलासा किया कि Big boss में न दिखने पर उन्हें नफरत भरे संदेश मिले और कई लोगों ने उन्हें गालियां भी दीं। निया ने कहा, “मुझे लगा कि मुझे अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ेगी, लेकिन मैंने इसे सहजता से स्वीकार किया।”
बताते चलें, ‘खतरों के खिलाड़ी’ 14 के फिनाले में Rohit Shetty ने कहा था कि निया शर्मा ‘Bigg boss 18′ की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं, लेकिन यह सब केवल बज क्रिएट करने के लिए था। इसी कारण फैंस में काफी अधिक गुस्सा देखने को मिल रहा है।
निया शर्मा के “Bigg boss 18’ में न होने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, खासकर जब रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ 14 के फिनाले के दौरान उनका नाम शो से जोड़ा था। लेकिन निया ने खुद इस बात का खुलासा किया कि यह सब कलर्स चैनल की योजना थी, और ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) के इंटीग्रेशन की वजह से उनका नाम जोड़ा गया था।
हालांकि, बाद में इस योजना को कैंसल कर दिया गया। निया ने कहा कि यह सब केवल चर्चा पैदा करने के लिए किया गया था और वह इससे ज्यादा नाराज नहीं हैं, क्योंकि वह चैनल के साथ दो और शो में काम कर रही हैं।
उनके Big Boss में न जाने की वजह से फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन निया ने इसे सहजता से स्वीकार किया और इसके लिए माफी मांगने की सोच भी रखी थी।