Baba Siddiqui murder case: महाराष्ट्र के पूर्व मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में जी आरोपी ने अपने को नाबालिक बताया था उसका बन टेस्ट होने के बाद यह साबित हुआ कि वह एडल्ट है। यह टेस्ट अदालत के आदेश पर किया गया।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चौथे की तलाश हो रही है। एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने दावा किया था कि वह नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी के दावे को चुनौती दी।
इसके बाद अदालत ने इस मामले में ऑसिफिकेशन टेस्ट या बोन टेस्ट कराने आदेश दिया। टेस्ट में आरोपी एडल्ट निकला।
तीन आरोपी अब 21 तक हिरासत में
अदालत ने तीनों आरोपियों को 21 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने इसकी जानकारी दी। इस मामले में बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
‘बाबा सिद्दीकी के भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम और सलमान खान से करीबी संबंध थे। बाबा सिद्दीकी भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम के बहुत करीब था।