ED Conducted a Swift Raid: सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने झारखंड में ‘जल जीवन मिशन’ योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रांची में कई स्थानों पर रेड डाली। जानकारी के अनुसार, झारखंड की राजधानी में 20 से अधिक जगहों पर दबिश दी गई।
टीम ने IAS अधिकारी मनीष रंजन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री Mithilesh Thakur के करीबियों, कुछ सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और व्यापारियों के परिसरों को भी सर्च किया।
मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई के ठिकानों पर छापेमारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, मिथिलेश ठाकुर के भाई और पीएस के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इस पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा, अब हमें इन सब चीजों की आदत हो गई है।
आप जानते हैं टारगेट क्या है। यह ED की छापेमारी (Raid) नहीं, बल्कि राजनीतिक छापेमारी है। अगर ED पारदर्शिता से काम करेगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे। ED को कठपुतली नहीं बनना चाहिए।
भाजपा में शामिल होने का था दबाव
मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी मुझ पर भाजपा में शामिल होने का दबाव था। मैंने कहा कि मैं फांसी पर लटकूंगा, लेकिन BJP में नहीं जाऊंगा।
वे जानते हैं कि वे (झारखंड में) हार जाएंगे। हम अब नहीं झुकेंगे। ED को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि छापेमारी में उन्हें क्या मिला।