रिम्स के सर्जरी विभाग में रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन विधि से पाइल्स का ऑपरेशन शुरू

News Update
2 Min Read

Piles operation In Ranchi : मेडिकल तकनीक की दृष्टि में RIMS के लिए बड़ी उपलब्धि। RIMS के सर्जरी विभाग में रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन विधि से वेरिकोज वेन, फिस्टुला एवं पाइल्स का इलाज (Piles operation) शुरू हो गया है।

रिम्स के सर्जरी विभाग में सोमवार को रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन मशीन (Radio Frequency Ablation Machine) की स्थापना की गई। बताया गया कि एक मरीज के वेरिकोज वेन और एक के फिस्टुला का ऑपरेशन इस विधि से किया गया।

रेडियो तरंगों से ऑपरेशन

इस विधि में इलाज रेडियो तरंगों (Radio waves) से किया जाता है। इस मशीन का उद्घाटन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शीतल मलुआ एवं प्राध्यापक प्रो डीके सिन्हा ने किया।

Dr Sheetal Malua ने बताया कि वेरिकोज वेन, फिस्टुला एवं पाइल्स के इलाज में रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन विधि लेजर से बेहतर मानी जाती है।

इस विधि से राज्य की जनता को इलाज में लाभ मिलेगा। मरीज को आपरेशन के बाद अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभाग के सह प्राध्यापक डॉ निशीथ एक्का ने ऑपरेशन टीम का नेतृत्व किया। टीम में डॉ सौम्य, डॉ सुप्रिया, डॉ अर्णव, डॉ युवराज, डॉ मृणांक एवं डॉ स्वेताभ थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विनय कुमार, डॉ अभिनव, डॉ अजय, डॉ सृष्टि, डॉ प्रज्ञा, डॉ अनु, डॉ तान्या एवं अन्य जूनियर रेजिडेंट का प्रमुख योगदान रहा।

Share This Article