Ranchi SSP held a meeting: 15 अक्टूबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विधि-व्यवस्था को लेकर जिला के सभी SP, DSP व थाना प्रभारियों के साथ SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने मीटिंग की।
जिला के प्रवेश पर बने चेकपोस्ट पर विशेष चौकसी रखने, हर वाहन की गहनता से जांच, अवैध आग्नेयास्त्र, अवैध धन व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
बिना अनुमति के किसी भी तरह की सभा पर तत्काल रोक
उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक बल (Paramilitary forces) की तैनाती पर जोर दिया। कहा कि अतिरिक्त अर्द्धसैनिक और जिला बल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है।
SSP ने अवैध हथियार लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई करने एवं वारंट, कुर्की आदि का अधिक से अधिक तामिला करने को कहा। बिना इजाजत के किसी भी तरह की सभा पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया।