Prashant Kishor’s party will contest by-elections: झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा के चुनाव के साथ ही बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में Prashant Kishor की जन सुराज पार्टी ने अपने कैंडिडेट उतारने का ऐलान किया है।
प्रशांत किशोर की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष Manoj Bharti ने तरारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी का एलान किया है। बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवार होंगे।
13 नवंबर को होंगे बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव
इस उपचुनाव में ‘जन सुराज’ अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली पार्टी है, जबकि अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
प्रशांत किशोर ने इससे पहले 02 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) की घोषणा की थी। बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज (Belaganj) सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।