youtuber Armaan malik Car Accident : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3′) फेम और पॉपुलर यूट्यूबर Armaan malik का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ। जब ये हादसा हुआ तो उनके साथ उनकी दूसरी वाइफ कृतिका भी कार में थी।
यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर कर इस एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा कि हम दोनों मौत के मुंह से वापस आए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में वो अपनी कार की टायर को दिखाते हुए बताते हैं, दोस्तों, आज से एक हफ्ता पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी। ये बहुत घटिया गाड़ी है।
आज हम आ रहे थे मनाली से गाने की शूटिंग करके और तभी गाड़ी का पूरा टायर फटा है और गाड़ी पूरी तरह से Unbalance हो गया था। बात की जाए तो हम मौत के मुंह से वापस आए है। मैं गाड़ी में सो रहा था और योगेश गाड़ी चला रहा था। कृतिका और पीछे लक्ष थे। भगवान की कृपा से हम लोग बच गए।
दोनों पत्नी के साथ बिग बॉस में नजर आएं थे अरमान
वर्क फ्रंट की बात करें तो अरमान मलिक पिछली बार बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए थे। शो में अरमान अपनी दोनों वाइफ पायल और कृतिका मलिक के साथ गए थे।
हालांकि पायल पहले बाहर हो गई थी और कृतिका और अरमान काफी आगे गए थे। शो के दौरान अपनी दोनों शादियों को लेकर अरमान काफी चर्चा में रहे थे।
वहीं, youtuber अपनी पत्नी कृतिका (Kritika) के साथ Song चांद नजर आया में दिखेंगे। सॉन्ग 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। सॉन्ग का पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें कृतिका रेड आउटफिट में बेह खूबसूरत दिख रही है। सॉन्ग के रिलीज कै फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।