Ranchi-Gorakhpur-Ranchi Express: राज्यों के लिए बड़ी खुशखबरी। ट्रेन संख्या 18629-18630 रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Gorakhpur-Ranchi Express) नयी साप्ताहिक ट्रेन एक नवंबर से नियमित रूप से चलेगी।
Train संख्या 18629 रांची- गोरखपुर ट्रेन एक नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.50 बजे रवाना होगी और गोरखपुर अगले दिन सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस दो November से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रांची सुवह 9.25 बजे आयेगी।
स्टेशनों पर है स्टॉपेज
यह ट्रेन मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनवाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, पर पटना साहेब, पटना, पाटलीपुत्रा, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर होकर परिचरित हो गई।