Benefits of EPF to Para Teachers: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की ओर से राज्य के सहायक अध्यापक (Para Teachers), VRP-CRP, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी, MIS समन्वयक व अन्य कर्मचारियों को EPF का लाभ देने संबंधी लेकर जारी कर दिया गया है।
14 अक्टूबर को ही मिली थी कैबिनेट से मंजूरी
गौरतलब है कि इससे संबंधित प्रस्ताव को Cabinet से 14 अक्तूबर को स्वीकृति मिली थी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी 14 अक्तूबर को ही इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया।
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के विनोद तिवारी ने EPF लाभ संबंधी पत्र के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है। तिवारी ने शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में शिक्षा सचिव से भेंट की।