Former MLA Janardan Paswan joins LJP (R): चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान (Janardan Paswan) ने आज दिल्ली में लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ली।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष Birendra Pradhan के साथ जनार्दन पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई |
वहीं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनार्दन ने प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री Chirag Paswan से मुलाकात की।
इसके साथ ही उन्होंने चतरा विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी के सिंबल के लिए निवेदन किया |
राजद के टिकट पर कई बार जीते हैं जनार्दन पासवान
बताते चलें जनार्दन पासवान ने पहली बार जनता दल के टिकट पर 1995 में चतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। इसके बाद वह वर्ष 2009 में राजद से दोबारा चतरा के विधायक चुने गए।
2014 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने राजद के टिकट से चुनाव लड़ा था। चतरा विधानसभा सीट SC सुरक्षित सीट है और इसपर पासवान वोटर्स (Paswan Voters) की संख्या भी अच्छी रही है।