Ramesh Oraon resigned from the party: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और बिशुनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक Ramesh Oraon ने पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दिया दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश उरांव अब बिशनपुर व लोहरदगा विधानसभा (Bishanpur and Lohardaga Assembly) से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
रमेश उरांव से गठबंधन को लगा बड़ा झटका
इधर झारखंड में विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले रमेश उरांव के भाजपा से इस्तीफा देने पर एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।
रमेश उरांव ने भाजपा की साख के तौर पर शुरू से ही निस्वार्थ भाव के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। रमेश उरांव के निर्दलीय चुनाव (Independent Election) लड़ने और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद NDA गठबंधन को लोहरदगा और बिशुनपुर सीट पर जीतने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं गठबंधन को बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है।