झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू का लॉरेंस से कनेक्शन खंगालेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, अब…

Central Desk
1 Min Read

Gangster Aman Sahu Connection with Lawrence : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में NCP नेता Baba Siddiqui मर्डर कांड में छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड के गैंगस्टर Aman Sahu का Lawrence Bishnoi Gang से कनेक्शन खंगालने की योजना बना रही है।

रायपुर पुलिस ने अमन साहू को दूसरी बार प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अमन फिलहाल Chaibasa Jail में बंद है।

रायपुर गोली कांड में दर्ज है मामला

इससे पहले रायपुर पुलिस उससे चार दिन पूछताछ की जाएगी। रायपुर के SSP डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अमन साहू से यहां पूछताछ होनी है।

इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड में उसके लॉरेंस गैंग से क से कनेक्शन का इनपुट मांगा है। अमन पर रायपुर गोलीकांड मामले में केस दर्ज है।

इस मामले में वहां की गंज थाना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर चार दिन पूछताछ कर चुकी है। अब तेलीबांधा थाने की पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उससे पूछा जाएगा कि लॉरेंस गिरोह से उसका कब से कनेक्शन है। दोनों गिरोह मिलकर कैसे काम करते हैं।

Share This Article