नक्सल प्रभावित इलाकों में खुद बाइक चलाकर पहुंचे DIG, भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील

News Update
1 Min Read

DIG reached Naxal affected areas by himself riding a bike: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट मोड में है, और इस सिलसिले में बोकारो रेंज के DIG Surendra Kumar Jha ने आज मंगलवार को खुद बाइक चलाकर नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने ललपनिया, जागेश्वर विहार, तिलैया, दनिया, रहावन और झुमरा पहाड़ जैसे सुदूर क्षेत्रों में बूथों, सुरक्षा बलों के आवास स्थान, नक्सलियों के छुपने के ठिकानों आदि की समीक्षा की।

डीआईजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाते हुए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जवानों को प्रेरित किया।

इस दौरान, उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की। इस निरीक्षण में बोकारो SP, CRPF कमांडेंट, बेरमो SDPO सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

Share This Article