Teenager committed Suicide: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सगुनी गांव निवासी स्व. उदय राम की 15 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी ने आज मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह घर में कोई नहीं था इसी बीच पल्लवी ने फांसी लगा ली।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
जब सभी घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की जानकारी पाटन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medinirai Medical College Hospital) भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह Sadar Hospital पहुंचकर अपनी देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।