धनबाद के BCCL में धमाके के साथ फटीं जमीन, निकल रही जहरीली गैस

News Update
1 Min Read

Earth Explodes with Explosion in BCCL: धनबाद के BCCL कतरास एरिया 4 के चैतूडीह कोलियरी के पास आज बुधवार की सुबह लकड़का 9 नंबर में अचानक धमाके के साथ जमीन फट (Earth Explodes) गयी।

इससे जमीन में गोफ बन गया है। इस गोफ से भयानक आग और जहरीली गैस (Fire and Poisonous Gas) तेजी से निकल रही है।

वहीं दूसरी और घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। फिलहाल BCCL प्रबंधन को ओर से आग पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Share This Article