Active member of BJP: 2 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 तक चले BJP के सदस्यता अभियान के बाद अब सक्रिय सदस्यता (Active membership) शुरू हो गई है।
31 तक चलने वाले सक्रिय सदस्यता के फॉर्म में BJP यह स्व घोषणा लिखवा रही है कि सक्रिय सदस्य बनने वाले कार्यकर्ता पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
BJP ने सभी जिलों में प्राथमिक सदस्यता की दो कैटेगरी में स्क्रूटनी शुरु कर दी है। इस स्क्रूटनी में देखा जा रहा है कि मिस्ड कॉल के द्वारा सदस्य बने लोगों में कोई आपराधिक छवि (Criminal image) वाला का व्यक्ति सदस्य नहीं बन गया है।
डिटेल को सर्च करके मेंबरशिप टर्मिनेट की जाएगी
स्क्रूटनी में यह भी देखा जा रहा है कि BJP के जो कार्यकर्ता अनुशासन हीनता, चुनाव में भितरघात, बयानबाजी के कारण पार्टी से निष्कासित हैं। सभी जिलों से इसतरह के मेंबर्स की छंटनी की जा रही है। इन दोनों टाइप के लोगों की सदस्यता खत्म की जाएगी।
BJP के सदस्यता अभियान के दौरान जो लोग सदस्य बने हैं। उसमें से किसी आपराधिक छवि के व्यक्ति और निष्कासित नेता के सदस्य बनने की सूचना या शिकायत स्थानीय स्तर पर संगठन को मिली है। तब उस सदस्य के नाम और मोबाइल नंबर से सदस्यता के डेटा में सर्च होगा। इस प्रकार के जो भी लोग सदस्य बने हैं उनके सदस्यता नंबर और डिटेल को सर्च करके मेंबरशिप टर्मिनेट (Membership terminate) की जाएगी।