Four workers Burnt Due to Boiler Explosion: बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र जीयाडा (पूर्व में बियाडा) के फेज थ्री में स्थित M/s SSK Steel Factory में बुधवार की देर रात बॉयलर फटने से चार मजदूर झुलस (Four Laborers Burnt) गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जब मजदूर बॉयलर में टायर पिघलाकर तार और तेल निकालने का काम कर रहे थे। अचानक Boiler के पिछले हिस्से का गेट खुल जाने से पीछे खड़े मजदूर झुलस गए।
घटना के बाद फैक्ट्री के संचालक और मैनेजर ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घटना के बाद से वे फरार हैं। फैक्ट्री के फोरमैन सत्येंद्र शर्मा (Foreman Satyendra Sharma) ने बताया कि Boiler से टायर गलाकर तार और तेल निकाला जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।