Student Dead Body Found : राजधानी Ranchi के कोतवाली थाना अंतर्गत चडरी तालाब से आज शुक्रवार की सुबह एक छात्र का Dead Body बरामद किया गया।
सुबह तालाब के ऊपर पानी में शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छात्र ने Sarla Birla School का यूनिफॉर्म पहन रखा था। छात्र की मौत नशे की हालत में पानी में डूबने से हुई या फिर हत्या की गई है इस बात की पुलिस छानबीन कर रही है।