RIMS Director Inspected the Hospital Premises: गुरुवार को रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार (Prof. (Dr.) Rajkumar) ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया।
निदेशक द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर बगीचे में गंदगी पाई गई। पेड़-पौधों आदि का रखरखाव ठीक से नहीं था। कई जगह गंदगी पायी गयी।
लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में निदेशक ने चिकित्सा उपाधीक्षक 1 को साफ-सफाई एजेंसी मेसर्स अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विसेज (M/s Annapurna Utility Services) से जवाब मांगने के निर्देश दिए है।
इसके बाद उन्होंने एजेंसी को इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं। अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विसेज (Annapurna Utility Services) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लापरवाही होने पर कार्रवाई होगी।