Stampede at Bandra station : रविवार की सुबह-सुबह महाराष्ट्र में Bandra Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भगदड़ (Stampede) मचने की सूचना आई है। हादसे में नौ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
घायलों में शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) शामिल हैं।
ट्रेन पर चढ़ने के लिए मची भगदड़
BMC की ओर से बताया गया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अत्यधिक भीड़ के चलते यह हादसा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
उधर, बांद्रा हादसे को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। बांद्रा में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है। क्या रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं।