रांची के इस होटल में छापा मार कर पुलिस ने जब्त किए 1.70 लख रुपये, दो अरेस्ट

Central Desk
1 Min Read

Raid in Ranchi Hotel : SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर शनिवार की देर रात DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कचहरी चौक स्थित होटल अर्श में Raid की।

सूचना मिली थी कि यहां जुआ खेला जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक बिल्डर रमेश शर्मा और जुआ खेलाने वाला मनोज पंडित को Arrest कर लिया। मौके से ताश के पत्ते, शराब और 1.70 लाख रुपये जब्त किए।

इस तरह ढके गए थे CCTV कैमरे

पुलिस ने बताया कि जुआ खेलने वाले लोगों ने होटल अर्श के तीसरे फ्लोर पर कमरे में लगे CCTV कैमरे को टिश्यू पेपर से ढक दिया था।

पुलिस के पहुंचते ही जुआ खेलने वाले कुछ लोग तत्काल फरार हो गए, लेकिन पुलिस को दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Share This Article