Free LPG Cylinders will be distributed On Diwali: दीपावली के शुभ अवसर पर कई राज्य सरकारें अपने राज्य वासियों को राहत देने के लिए मुफ्त LPG Cylinder बांटने की योजना बना रही हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को दीपावली के मौके पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे।
इसी तरह, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड ने भी अपने-अपने राज्यों में पात्र लाभार्थियों को मुफ्त LPG सिलेंडर देने की घोषणा की है।
31 अक्टूबर को मिलेगी मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर
आंध्र प्रदेश में सरकार द्वारा सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर, दीपावली के दिन से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) देने की शुरुआत की जाएगी।
वहीं, उत्तराखंड सरकार ने इस योजना को साल 2027 तक बढ़ा दिया है, जिससे राज्य के गरीब परिवारों को आने वाले वर्षों में भी इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
केवल इन परिवारों को मिलेगा लाभ
बताते चलें फ्री LPG सिलेंडर का लाभ मुख्यतः उन परिवारों को दिया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत आते हैं।
इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से अब तक लाखों गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराया जा चुका है।
अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ किया गया था और जनवरी 2023 तक इसके तहत 1.60 करोड़ कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। जुलाई 2024 तक PMUY के अंतर्गत 10.33 करोड़ LPG कनेक्शन हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में LPG सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। सरकार ने मार्च 2025 तक उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इसके तहत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।