Flight Ticket Price Increase : अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई करने या काम करने वाले अधिकतर लोग दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर वापस आना चाहते हैं। इसी कारण त्योहारों के वक्त बस और ट्रेन की Ticket मिल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
कई बार तो टिकट मिलने के बावजूद धक्कम-धुक्की में ही सफर करना पड़ता है। कई लोग इन परेशानियों से बचने के लिए फ्लाइट का सहारा लेते हैं।
लेकिन इस बार आपको Flight से घर आना बेहद ही ज्यादा महंगा पड़ने वाला है। दीपावली के दिन फ्लाइट से Ranchi आनेवाले यात्रियों को बेहद महंगा टिकट खरीदना पड़ रहा है।
रांची आने वाली फ्लाइट के टिकट की कीमत
बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई से रांची आनेवाले यात्रियों को आम दिनों की अपेक्षा तीन से 15 हजार रुपये तक अधिक देना पड़ रहा है।
बताते चलें 31 अक्तूबर को बेंगलुरु-रांची डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 10,650 से 25239 रुपये, दिल्ली-रांची का किराया 10,119 से 19998 रुपये, मुंबई-रांची का किराया 17364 से 19728 रुपये, हैदराबाद-रांची का किराया 8156 से 12776 रुपये, कोलकाता-रांची का किराया 4547 से 5702 रुपये, चेन्नई-रांची का किराया 12599 से अधिक, गोवा-रांची का किराया 17088 रुपये से अधिक, पटना-रांची का किराया 3115 रुपये से अधिक, अहमदाबाद-रांची का किराया 12227 रुपये से अधिक व भुवनेश्वर-रांची का किराया नन-स्टॉप फ्लाइट में 6161 रुपये से अधिक है।