चीफ जस्टिस व मुख्यमंत्रियों के बीच भी पारंपरिक तौर पर होती है मुलाकात, CJI ने…

News Update
3 Min Read

 CJI On Modi had attended Ganpati Puja at his residence. : पिछले महीने CJI चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के आवास पर गणपति पूजा में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।

इसके बाद विपक्षी नेताओं, कई पूर्व जजों और जानेमाने वकीलों ने इस पर आपत्ति जता दी थी। एक कार्यक्रम के दौरान सवालों का जवाब देते हुए हुए CJI DY Chandrachud ने कहा कि चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों के बीच भी कई बार पारंपरिक तौर पर मुलाकात होती है। अब लोग क्या सोचते हैं कि वे क्यों मिल रहे हैं।

वे किसी फैसले को लेकर मुलाकात नहीं करते हैं। और इन मुलाकातों से फैसलों पर कोई असर भी नहीं पड़ता है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान CJI से सवाल किया गया कि बड़े न्यायिक अधिकारियों और राजनेताओं के बीच गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या अन्य अवसरों पर मुलाकात होती रहती है? इस पर जवाब देते हुए CJI ने कहा, हमारे पॉलिटिकल सिस्टम की परिपक्वता इसी बात पर निर्भर करती है कि जूडिशरी और उनके बीच विचारों में काफी अंतर होता है।

CJI ने कहा….

CJI ने कहा, मीटिंग में किस बात पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कभी नहीं कहता कि किसी लंबित मामले को लेकर बातचीत की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें भी पता रहता है कि हम दोनों का क्षेत्र अलग-अलग है। वहीं हाई कोर्ट और सरकारों के बीच प्रशासनिक संबंध बना रहता है। इसी तरह केद्र में भी काम होता है।

लेकिन हम इतना परिपक्व हैं कि हमें पता रहता है कि इससे न्यायिक कामकाज या फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

CJI ने कहा न्यायिक कामकाज नई इमारतों के निर्माण के लिए सरकार ही बजट पास करती है। इसके लिए चीफ जस्टिस को मुख्यमंत्री से मिलना भी पड़ेगा।

मैं जब इलाहाबाद हाई कोर्ट चीफ जस्टिस था। इसके अलावा Bombay High Court की प्रशासनिक समिति के लिए काम करता था। वहीं राज्यों में परंपरा है कि जब पहली बार कोई चीफ जस्टिस बनता है तो वह मुख्यमंत्री से मिलता है। दूसरी बार मुख्यमंत्री चीफ जस्टिस से मिलते हैं। इन बैठकों का अलग-अलग अजेंडा होता है।

Share This Article