Rained money on Dhanteras: रामगढ़ जिले में धनतेरस (Dhanteras) पर धन की वर्षा हुई है। बाजार में एक ही दिन में करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ है।
सोने में आई उछाल के बावजूद जेवर दुकानों में भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही सोने- चांदी के जेवर और सिक्के (Gold and silver jewelery and coins) खरीदने वालों की भीड़ लगी रही।
शहर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। यहां सोने और चांदी के सिक्के खरीदने वाले लोग काफी रहे। लोग खरीददारी करते देखे गए। पूरे जिले में जेवर व्यापारियों ने लगभग 5 करोड रुपए का व्यापार किया है।
बर्तन दुकानों में भी खूब हुई खरीददारी
धनतेरस के मौके पर बर्तन दुकानों में भी खूब खरीददारी हुई। चट्टी बाजार, लोहार टोला, मेन रोड, बाजारटांड़ के अलावा जिले के अन्य बाजारों में भी बर्तन दुकान में उछाल रही।
यहां पीतल, कांस्य और स्टील के बर्तन लोगों ने खरीदे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि धनतेरस के मौके पर लगभग 50 लाख रुपए के बर्तन पूरे जिले में बिके हैं।
धनतेरस के मौके पर सजावट की वस्तुओं से भी बाजार पटा हुआ था। जिले का हर मार्केट दिवाली के मौके पर बाहर निकलने वाले ग्राहकों को सजावट की वस्तुओं से अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
कहीं झूमर, माला और आकर्षक सजावट की वस्तुओं की बिक्री हो रही थी, तो कहीं रंग बिरंगी लाइट लोगों को अपनी ओर लुभा रही थी।
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic goods) की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी थी। टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, और अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री भी खूब हुई है। पूरे जिले में धनतेरस के मौके पर रामगढ़ जिले के बाजार में लगभग 10 करोड रुपए का व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है।
गाड़ी के शोरूम में भी ग्राहकों की लगी रही कतार
दिवाली के मौके पर गाड़ियों की बिक्री भी खूब हुई है Hero Bikes, Honda Bikes, Bajaj, TVS, Bullet, KTM, Yamaha शोरूम के अलावा Tata Motors, Hyundai, Maruti, Mahindra, Nexa कार के शोरूम में भी ग्राहकों की कतार लगी रही। पहले से ही ग्राहकों ने अपनी गाड़ी को बुक करा कर रखा था और डिलीवरी धनतेरस के मौके पर देने का आग्रह किया था।