Police Department in Alert Mode Regarding Diwali: कल्याणी 31 अक्टूबर को दीपावली है। राज्य में इस दौरान सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच (Police Headquarters Special Branch) ने सभी जिलों के SP को अलर्ट किया है.
दीपावली के दौरान बाजार में खरीदारी को लेकर उत्पन्न होने वाली भीड़-भाड़ के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से निगरानी रखने, आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य निर्देश दिये गये हैं.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
स्पेशल ब्रांच के निर्देश पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा गश्ती के दौरान भी पुलिस विशेष रूप से निगरानी रखने का काम कर रही है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ को लेकर पुलिस विशेष रूप से निगरानी रखने का काम रही है. जुआ या अवैध शराब अड्डों (Gambling or Bootleg Bars) के बारे में पुलिस को सूचना मिल रही है. वहां भी पुलिस की टीम विधि-व्यवस्था के मद्देनजर छापेमारी कर कार्रवाई के लिए मुस्तैद दिख रही है.