Principal Anil Vishwakarma Arrested for Taking Bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), पलामू की टीम ने गढ़वा जिले में बड़ी कार्रवाई की है।
पांच हजार रिश्वत लेते नगर उंटारी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा (Anil Vishwakarma) (56) को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया है।
प्रधानाध्यापक मिड डे मिल के चेक पर साइन करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के साथ पलामू ACB ने इस वर्ष का नौंवा ट्रेप केस (Ninth Trap Case) पूरा कर लिया है।
पलामू ACB की टीम प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वापस लेकर डालटनगंज लौटी। यहां पर प्रक्रिया पूरी कर प्रधानाध्यापक को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।
प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। साथ ही मध्य विद्यालय के अन्य शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
ACB की पलामू इकाई ने आवेदन देने के बाद सत्यापन किया गया
ACB के अनुसार, शिकायतकर्ता राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष हैं। सितंबर माह के मध्याह्न भोजन (MDM) की राशि निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा से आग्रह किया था लेकिन प्रधानाध्यापक पांच हजार रुपये घूस लेने के बाद ही राशि निकासी के लिए तैयार थे।
उल्लेखनीय है कि नियमानुसार मध्याह्न भोजन की राशि निकासी हर महीने के 31 या एक तारीख तक कर लेनी है लेकिन एक माह 15 दिन बीत जाने के बाद भी सितंबर माह की निकासी नहीं की जा रही थी।
इस संबंध में ACB की पलामू इकाई ने आवेदन देने के बाद सत्यापन किया गया। मामला सही पाये जाने पर कांड दर्ज किया गया और वादी के साथ एक टीम बनाकर कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया। प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा नगर उंटारी के सरहे का रहने वाले हैं।