Mauryadhwaj Express Canceled till 2nd February: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर है। दरअसल रेलवे ने मौर्यध्वज एक्सप्रेस (Mauryadhwaj Express) को 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि मौर्यध्वज एक्सप्रेस करीब ढाई महीने तक रद्द रहेगी। उक्त ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन (Jammutawi Railway Station) के पुनर्विकास कार्य को लेकर रद्द की गई है।
बता दें कि यह ट्रेन उत्तर बिहार के बरौनी से रवाना होकर जम्मूतवी पहुंचती है। बीच में ट्रेन छपरा, सीवान, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना और पठानकोट में रुकती है। यह ट्रेन केवल रविवार के दिन ही चलती है लेकिन अब 2 फरवरी तक रद्द किया गया है।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं
जानकारी के अनुसार बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से 15, 22 और 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 और 31 जनवरी को नहीं चलेगी जबकि बरौनी से 17 और 24 नवंबर, 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर, 5, 12, 19 और 26 जनवरी और 2 फरवरी के दिन नहीं चलेगी।
इस ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करने आते हैं। इसके रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर बिहार से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है।