Alka Tiwari becomes the New Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड सरकार ने झारखंड राजस्व परिषद की सदस्य अलका तिवारी (Alka Tiwari) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य का मुख्य सचिव बनाया है।
इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक , प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अलका तिवारी 1988 बैच की तेज तर्रार IAS अधिकारी है।
अलका तिवारी ने अपने करियर की शुरूआत गुमला डीसी के रूप में की। इसके बाद वह लोहरदगा में भी डीसी रही। झारखंड सरकार के वाणिज्यिक कर और वन एवं पर्यावरण विभाग में सचिव के पद पर योगदान दे चुकी है।
1986 बैच के IAS अधिकारी हैं अलका तिवारी के पति
अलका तिवारी केंद्र के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में भी योगदान दिया है। वह भारत सरकार के नीति आयोग (Policy Commission) में सलाहकार, उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के पद पर रहीं। नीति आयोग में, वह वित्तीय संसाधन, शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र की जिम्मेवारी बखूबी निभाई।
भारत के उच्च शिक्षा नियामक ढांचे में सुधार और शिक्षण एवं अनुसंधान के विश्व स्तरीय संस्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति दस्तावेज विकसित किए। उर्वरक कंपनी FAGMIL के CMD के रूप में भी योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि अलका तिवारी के पति Dr. D. Tiwari 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो झारखंड के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। फिलहाल राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।