JMM Targets BJP: कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन पर गरीबों की पेंशन (Pension of the Poor) बंद करने का आरोप लगाया था।
आज पलटवार करते हुए JMM ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। झामुमो महासचिव Vinod Kumar Pandey ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश समिति ने झारखंड सरकार पर गरीबों को पेंशन नहीं देने का आरोप लगाया है, जबकि इसकी गुनहगार केंद्र की भाजपा सरकार है।
केंद्र सरकार अपना हिस्सा देने में करती है आनाकानी
पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगस्त और किसी-किसी जिले में मई माह से झारखंड के गरीबों और जरूरतमंदों की पेंशन रोक कर रखी है।
वैसे राज्य में पेंशन के नाम पर केंद्र सरकार मात्र 250 रुपये प्रति महीने देती थी। बाकी के 750 रुपये राज्य सरकार अपनी निधि से देती है।
लेकिन, केंद्र सरकार 250 रुपये देने में भी महीनों का विलंब कर रही है।राज्य सरकार ने तो राज्य संपोषित विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान अक्तूबर 2024 तक कर दिया है।
सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) के तहत 27 लाख लोगों को समय पर राज्य सरकार लाभ पहुंचा रही है, जबकि 13 लाख लाभुकों को केंद्र सरकार 250 रुपये भी प्रति माह भी नहीं दे पा रही है।