Pakistani Guests Seen in Diwali Celebration: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल ने दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) का कार्यक्रम रखा था। इसमें पाकिस्तान के एक सांसद को भी इनवाइट किया गया था।
आयोजन चौटाला परिवार ने किया था। इस पाकिस्तानी मेहमान का नाम है अब्दुल रहमान। अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) ने भारत में दिवाली मनाने को बेहद यादगार बताया। उन्होंने भारत में मिले प्यार और मेहमाननवाजी के लिए भी सभी का शुक्रिया अदा किया है।
2024 के विधानसभा में चुनाव में किया बेहतर
बता दें कि यह आयोजन 2024 के विधानसभा चुनाव में Indian National Lok Dal के उभार को लेकर किया गया था। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में केवल अभय सिंह चौटाला ही अपनी सीट जीतने में सफल रहे थे।
2024 के चुनाव में पार्टी की सीटें तो बढ़ी ही हैं साथ ही Vote Share में भी इजाफा हुआ है। चुनाव में Arjun Chautala ने रनिया विधानसभा सीट जीती है। आदित्य देवीलाल चौटाला ने डबवाली में जीत हासिल की है। दोनों ने करीब 50 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे।