Ranchi Airport Received Bomb Threat: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दरअसल 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:00 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धमकी भरा पोस्ट मिला है। इस धमकी भरे पोस्ट में Vistara के फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
बताते चलें इससे पहले भी 22 अक्टूबर और 25 सितंबर को 2024 को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके अलावा मई में भी एक धमकी मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर VVIP Movement को लेकर अलर्ट जारी किया है।
लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। CISF ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और आसपास के सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
4 नवंबर को PM मोदी का रांची आगमन
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
कल यानी 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah रांची आ रहे हैं वहीं उसके अगले दिन यानी 4 नवंबर को प्रधानमंत्री Narendra Modi का रांची आने वाले हैं।