Meeting with Candidates of Hatia and Khijri Assembly Constituencies: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) रांची जिला समिति ने शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर हटिया और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक (Meeting) की।
तुपुदाना के आयोजन वाटिका में हुई बैठक मे झामुमो रांची जिलाध्यक्ष Mustaq Alam की अध्यक्षता मे बैठक हुई। बैठक मे गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की रणनीति बनायी गयी।
मुस्ताक आलम ने कहा...
दोनों प्रत्याशियों ने भी समर्थन की अपील के साथ पुनः Hemant Soren की सरकार बनाने की बातें कहीं।
मौके पर मुस्ताक आलम (Mustaq Alam) ने कहा प्रत्याशी और पार्टी हम सभी कार्यकर्ताओं को का एक मात्र उद्देश्य है कि हेमंत सोरेन को दुबारा मुख्यमंत्री बनाना और इसी दिशा मे हमे गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताना है।
बैठक मे हटिया विधानसभा से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शहदेव और खिजरी विधानसभा के प्रत्याशी राजेश कच्छप सहित झामुमो और महागठबंधन दलों के नेता मौजूद थे।