No Holiday in lower courts from Durga Puja to Chhath: झारखंड की निचली अदालतों में अब दुर्गा पूजा से छठ तक 30 दिनों के वार्षिक अवकाश (Holiday) को समाप्त कर दिया गया है।
इसके बदले 24 मई से छह जून तक ग्रीष्मावकाश लागू होगा। इस विषय में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
पहले वार्षिक अवकाश 30 दिनों का होता था। अब ग्रीष्मावकाश (Summer vacation) के रूप में 15 दिनों को काश रहेगा।
अवकाश में होती है केवल महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई
बता दें कि निचली अदालतों के वार्षिक अवकाश में अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होती है। अवकाश में परिवर्तन करने को लेकर राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) से हाई कोर्ट ने मंतव्य मांगा था।
रांची को छोड़कर सभी जिलों ने गर्मी में अवकाश दिए जाने पर अपनी सहमति जताई थी। इसके बाद हाईकोर्ट कोर्ट ने उक्त कदम उठाया है।