PM Modi Campaign in Chandankiyari : देश के PM Narendra Modi 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर BJP और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए चंदनकियारी (Chandankiyari) आयेंगे।
वहीं से धनबाद, चंदनकियारी, बोकारो समेत धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विस सीटों के पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
यह जानकारी रविवार को धनबाद (Dhanbad) के सांसद ढुलू महतो (Dhullu Mahto) ने भाजपा के हाउसिंग कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा है कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। धनबाद संसदीय क्षेत्र की सभी 6 विधानसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारों की जीत तय है।